कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत और एक गंभीर घायल
कवर्धा। जिले में पंडरिया थाना क्षेत्र के मुंगेली रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल अपनी बाइक पर पंडरिया से नवागांव लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इस हादसे ने स्थानीय लोगों में चिंता और हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और प्रशासन ने सड़क पर वाहन गति नियमों का पालन करने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है।


No comments:
Post a Comment