रबी फसल के लिए खाद एवं बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं, लंबित कार्यों और प्रगति की समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, शिक्षा विभाग की तैयारी, निर्माण कार्यों की स्थिति और प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के लिए उन्होंने मास्टर ट्रेनर नियुक्ति, नियमित प्रशिक्षण, बोर्ड परीक्षा की तैयारी और टेस्ट पेपर आयोजित करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को रबी फसल के लिए समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीज उपलब्ध कराने और निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा में सभी प्रगतिरत और प्रस्तावित कार्यों को जांजगीर-चांपा निर्माण पोर्टल में दर्ज करने और समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने पर जोर दिया गया। धान खरीदी केंद्रों में मानक अनुसार तौल, टोकन व्यवस्था और रकबा समर्पण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सहित अन्य योजनाओं के संचालन में शिकायत न होने, पारदर्शिता और समय-सीमा का पालन करने को कहा गया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment