कलेक्टर ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ली समीक्षा बैठक
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत देयकों के भुगतान हेतु बजट आबंटन सीमा मांग हेतु ऑनलाईन डिमाण्ड प्रविष्ट के अनुमोदन, रेट्रोफिटिंग नलजल, एकल ग्राम जलप्रदाय तथा सोलर आधारित जलप्रदाय योजनाओं के देयकों का अनुबंध की कंडिका 2 के तहत अधिकतम 6 प्रतिशत अर्थदण्ड की राशि अधिरोपित करते हुए देयकों के भुगतान हेतु समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे समस्त कार्याे को गुणवत्तायुक्त निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा अप्रारंभ कार्याे को तत्काल प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अप्रारंभ कार्याे को प्रारंभ करने में विलम्ब किया जाता है तो फर्म एजेंसी के अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment