जल गुणवत्ता पखवाड़ा में क्लोरीन युक्त शुद्ध पेयजल उपयोग के प्रति किया जा रहा जागरुक

 


जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड कोंटा के ग्राम पंचायत-पोलमपल्ली में जल गुणवत्ता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह , ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, शिक्षक ,मांझी एवं जल जीवन मिशन के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण समन्वयक अरुण सरकार, सूचना शिक्षा एवं संचार समन्वयक अजीत पोटाई, आई.एस.ए.समन्वयक सामदेव उसेंडी एवं आई.एस.ए टीम के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें वर्षा ऋतु के दौरान पेयजल स्रोतों के प्रदूषण के करण जल जनित बीमारियों जैसे डायरिया, टाइफाइड एवं हैजा आदि से बचाव हेतु समस्त जल स्रोतो का क्लोरीनेशन कर शुद्धिकरण करने हेतु जन जागरुकता लाई जा रही है। ग्राम वासियों के घरों, शालाओ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में क्लोरीन युक्त शुद्ध पेयजल उपयोग तथा पेयजल के उचित भंडारण के प्रति व्यापक जन जागरूकता और जल बचाव एवं स्वस्थ रखने हेतु शपथ दिलाया गया। इस कायक्रम को सफल बनाने में गाँव मे स्कूली बच्चों एवं महिलाओं द्वारा अपना योगदान दिया गया। उन्होंने रैली के माध्यम से ग्रामीणों काके जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment