आज से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, यहां जानें गैस सिलेंडर की नई दरें

 


तेल कंपनियों एक बार फिर झटका देते हुए रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बुधवार से रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गई है।


बीते एक साल में इतनी बढ़ी सिलेंडर की कीमत


पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए से बढ़कर 1003 रुपए हो गई है। 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पिछली बार 19 मई 2022 को 4 रुपए बढ़ाई गई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को कीमत 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर थी।इसके बाद 7 मई को LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया। इससे पहले 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

No comments:

Post a Comment