बेलादुला पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 140 लीटर महुआ शराब जब्त

 


सरसीवा। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बेलादुला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गाडापली से एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 140 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीशा पाण्डेय तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई। निरीक्षक वीणा यादव द्वारा अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को देहात भ्रमण के दौरान चौकी बेलादुला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गाडापली निवासी दीपक राम बारले अपने घर के सामने बाड़ी में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 7 सफेद प्लास्टिक बोरियों में रखी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। प्रत्येक बोरी में प्लास्टिक झिल्लियों में 100-100 पाउच पाए गए, जिनमें प्रत्येक पाउच में 200 एमएल शराब भरी हुई थी। कुल मिलाकर 140 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 14,000 रुपये बताई गई है, को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

दीपक बारले, पिता आत्माराम बारले, उम्र 35 वर्ष, ग्राम गाडापली, चौकी बेलादुला, थाना सरसीवा

इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी संजय नायक, प्रधान आरक्षक बुधराम बंजारे, आरक्षक जीतेन्द्र साहू, लोकनाथ रात्रे, अशोक प्रेमी सहित चौकी के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने आगे भी अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment