शराब पीने पहुंचे एसईसीएल कर्मचारी की मौत

 


कोरबा । नगर के शराब दुकान परिसर के अहाता में सोमवार को शराब पीने पहुंचे एक एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दीपका थाना क्षेत्र के निवासी कृष्णा कुमार निराला (57), जो गेवरा परियोजना में कार्यरत थे, सोमवार को दीपका स्थित शराब दुकान परिसर पहुंचे थे। इसी दौरान अहाता में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया। प्रारंभिक जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, कृष्णा कुमार निराला नियमित रूप से शराब सेवन करते थे और उन्हें मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। सबसे छोटी बेटी को छोड़कर बाकी सभी की शादी हो चुकी है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment