पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस

 


नई दिल्ली, 5 दिसम्बर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिभूमि तथा आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के सिंधी कॉलोनी स्थित निवास पर पहुँचकर उनके पिताश्री स्व.कीर्ति नारायण द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी की धर्मपत्नी रमा द्विवेदी, डॉ. हिमांशु द्विवेदी सहित परिजन से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व. द्विवेदी एक सरल, सौम्य व आदर्शवादी व्यक्तित्व थे। गत 25 नवम्बर को कीर्ति नारायण द्विवेदी का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।














No comments:

Post a Comment