प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली जिंदगी
रायपुर, 09 दिसंबर 2025 बेमेतरा जिला तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और हितग्राहीमूलक योजनाओं की बदौलत अनेक परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। ग्राम झाल निवासी कुंती बाई के जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ने नई उम्मीदों का संचार किया है। वर्षों तक जर्जर खपरैल वाले कच्चे घर में कठिन परिस्थितियों के साथ जीवनयापन करने वाली कुंती बाई आज एक पक्के, सुरक्षित और सम्मानजनक आवास में रह रही हैं।
आर्थिक-सामाजिक जनगणना 2011 के आधार पर उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल था। लंबे इंतजार के उपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद पंचायत बेमेतरा द्वारा उन्हें आवास स्वीकृत किया गया। आज उनके घर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ कुंती बाई को केंद्र एवं राज्य सरकार की कई अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से किफायती दर पर खाद्यान्न तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिली निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिलने से कुंती बाई के जीवन में स्थायी और सकारात्मक बदलाव आया है। कुंती बाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब शासन की योजनाएँ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचती हैं, तब वे केवल किसी एक परिवार नहीं बल्कि पूरे समाज में परिवर्तन लाती हैं।


No comments:
Post a Comment