सूरजपुर जिले में 214 बोरी धान जब्त


रायपुर, 28 दिसंबर 2025 सूरजपुर जिले के ग्राम गंगोटी में बिना वैध लाइसेंस धान के संग्रहण एवं खरीद-फरोख्त किए जाने के मामले में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 214 बोरी धान जब्त किया है। मामले में संबंधित दुकानदार के विरुद्ध मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम गंगोटी में संचालित एक दुकान की जांच की गई। जांच के दौरान दुकान एवं गोदाम में बिना लाइसेंस अवैध रूप से खरीदा गया धान मिला, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई।

तहसीलदार ने बताया कि संबंधित दुकानदार द्वारा पूर्व में भी बिना वैध लाइसेंस के धान की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही थी। छापेमारी के दौरान धान के साथ-साथ अन्य कृषि उपज सरसों एवं अलसी भी गोदाम में पाई गई, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में की गई कार्रवाई में भी संबंधित दुकानदार के कब्जे से 740 बोरी अवैध धान जब्त किया जा चुका है। 


No comments:

Post a Comment