बिलासपुर मंडल में फिर लापरवाही: पैसंजर के आगे-पीछे खड़ी हो गई मालगाड़ी, यात्रियों में हड़कंप...

 


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल हादसे के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार को कोटमी सोनार और जयराम नगर स्टेशन के बीच एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया, जब एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन आमने-सामने आ गईं।

जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन के आगे और पीछे दोनों दिशाओं में मालगाड़ियां खड़ी हो गईं। इस स्थिति को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री डर के मारे ट्रेन से नीचे उतर गए। गनीमत रही कि समय रहते ट्रेनों को रोका गया और किसी भी तरह की टक्कर नहीं हुई।


यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब बिलासपुर रेल हादसे की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। मंगलवार शाम को कोरबा से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन, गार्ड डिब्बा और दो कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए थे। इस हादसे में ट्रेन चालक विद्यासागर की मौत हो गई थी और महिला असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 20 घायलों का इलाज जारी है।

लगातार दो दिनों में दो रेल हादसे या लापरवाहियाँ सामने आने से यात्रियों में दहशत और रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment