राज्योत्सव समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में, मेला स्थल में बना पीएमओ
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में अस्थायी पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) भी तैयार किया गया है। यहीं से पीएम विजिट की मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं, विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर पीएम मोदी के कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया।
दरअसल, रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले राज्योत्सव को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राज्योत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस बार के राज्योत्सव में लगभग एक लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान पीएम आवास के साढ़े तीन लाख परिवारों को घर की चाबी सौंपेंगे। साथ ही करीब 1250 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में अंतरित भी करेंगे। बस्तर, सरगुजा और अन्य जिलों के 5 से 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मंच से खुद चाबी प्रदान करेंगे।
किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए: रमन
डॉ. रमन सिंह मंगलवार को विधानसभा भवन के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि सभी जरूरी कामकाज समयसीमा में पूरा कर लेंवे। कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण स्थल, पौध-रोपण स्थल, सभा भवन, समूह छायाचित्र एवं मंचीय कार्यक्रम स्थल तथा प्रधानमंत्री के आगमन की समस्त तैयारियों की समीक्षा की एवं अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment