सरपंच सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ की गई FIR दर्ज

 


रायपुर,30 अगस्त 2025 / आरआई-पटवारी से विवाद के संदर्भ में, सरपंच सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, यह मामला रायपुर में सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के काम में विवाद उत्पन्न किया और सीमांकन कार्य को जानबूझकर रुकवाने का प्रयास किया।


यह घटना 25 अगस्त को दिन के समय गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल के निकट घटित हुई। पटवारी अंजन मिश्रा की शिकायत के आधार पर, आरोपियों में शामिल गोपाल धीवर, मोनू बैस, डिकेश बैस और अन्य स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।



पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व न्यायालय के निर्देश पर भूमि सीमांकन के लिए एक दल का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य संबंधित भूमि की सटीक माप एवं सीमांकन करना था। वर्तमान में, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सभी तथ्यों की स्पष्टता सुनिश्चित की जा सके और जरूरी कार्रवाई की जा सके।



No comments:

Post a Comment