विश्वकर्मा समाज ने धूमधाम से मनाया हरितालिका तीज
रायपुर। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मंगलवार को विश्वकर्मा समाज द्वारा हरितालिका तीज का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। कार्यक्रम दुलार धर्मशाला, बढ़ईपारा रायपुर में भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तात्यापारा वार्ड की पार्षद एवं जोन-7 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि समाज की सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा कर पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की।
सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार से सजी-धजी नजर आईं। पूजा-अर्चना के दौरान श्रृंगार सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी और काजल माता पार्वती को अर्पित की गई। पंडित श्रीराम बाबा त्रिपाठी ने शुभ मुहूर्त में पूजन करवाया और हरितालिका तीज की कथा सुनाई।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव से अपने पति की दीर्घायु, परिवार की उन्नति और यश की प्रार्थना की। परंपरा अनुसार, भगवान शिव-माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई और प्रसाद के रूप में मौसमी फल तथा पारंपरिक व्यंजन जैसे गुजिया, पुआ और ठेकुआ का भोग लगाया गया।
इस मौके पर श्वेता विश्वकर्मा के साथ समाज की कई महिलाएं उपस्थित थीं, जिनमें पूनम विश्वकर्मा, नंदा विश्वकर्मा, नीलू विश्वकर्मा, शकुंतला विश्वकर्मा, पूजा विश्वकर्मा, नीतू विश्वकर्मा, पिंकी विश्वकर्मा, विद्या शर्मा, गीता विश्वकर्मा, सीमा विश्वकर्मा, अनीता विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, मालती विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, सुमित्रा विश्वकर्मा, अर्चना विश्वकर्मा, ऋतु विश्वकर्मा, अलका विश्वकर्मा, प्रीति विश्वकर्मा, विद्या विश्वकर्मा, वर्षा विश्वकर्मा, चंदा विश्वकर्मा, नेहा विश्वकर्मा, मीरा विश्वकर्मा, राधा विश्वकर्मा और अनीशा विश्वकर्मा शामिल थीं।
No comments:
Post a Comment