रायपुर-जबलपुर नई ट्रेन सेवा शुरू, दुर्ग स्टेशन में विधायक ने दिखाई हरी झंडी…
दुर्ग। जिले में रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन को शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, यह ट्रेन प्रदेशवासियों के लिए एक नई सौगात है, जिससे दुर्ग, भिलाई, रायपुर सहित मध्यप्रदेश के जबलपुर तक की यात्रा सुगम होगी। यात्रियों को लाभान्वित करेगी और क्षेत्रीय विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री के प्रति इसके लिए आभार व्यक्त किया।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया की यह नई ट्रेन राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध तीर्थ नगरी डोंगरगढ़ होते हुए जबलपुर जाएगी। इस सेवा से न केवल यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेगी। यह रेल सेवा विशेष रूप से व्यापारियों, छात्रों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।
उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा से यात्रियों के लिए नंदनवन प्राणि उद्यान, मां बलेश्वरी मंदिर, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस अवसर पर रेलवे के एडीआरएम हिमांशु अग्रवाल, पार्षद मनोज सोनी, लीलाधर पाल, कांशीराम कोसरे, संजय अग्रवाल, अतुल पहाड़े, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, महेश देवांगन सहित रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी समेत बड़ी संया में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment