श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 421 में प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य समारोह


रायपुर । गुरुद्वारा गोविंद नगर रायपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 421 में प्रकाश पर्व के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दरबार साहब के भाई कुलदीप सिंह जी और पटना साहिब वाले भाई सरबजीत सिंह जी कीर्तन से संगत को निहाल किया।

कार्यक्रम की कमान भाई हरविंदर सिंह जी हजूरी रागी जथा गुरुद्वारा गोविंद नगर, ज्ञानी अमर सिंह जी ग्रंथि गुरुद्वारा गोविंद ने संभाली और भाई हरमिंदर सिंह जी ग्रंथि गुरुद्वारा गोविंद नगर ने आज के प्रकाश पर्व के अवसर पर सरबत के भले की अरदास की।

इस अवसर पर सिख समाज के स्त्री पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग गुरु घर का आशीर्वाद लेने बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचे। सभी ने शबद कीर्तन कथा सुनकर और अरदास में भाग लेकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त कीं।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने गुरुद्वारा पहुंचे स्त्री पुरुष और बुजुर्गों को आज के वर्तमान माहौल के तहत देश में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं और ऑनलाइन ठगों द्वारा की जाने वाली ठगी से बचने और बचाने के उद्देश्य से पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया और सतर्क रहने की अपील की।

इस अभियान की संगत ने तारीफ की और कहा कि यह पंपलेट एक सुरक्षा कवच का काम करेगा। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा और अन्य सदस्यों ने इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए नई पहल की : 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सिख समाज साइबर क्राइम जागरूकता अभियान स्कूलों के माध्यम से लगातार चला रहा है, इस बार छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने साइबर क्राइम जागरूकता अभियान को गुरुद्वारे में  सिक्ख संगत को सतर्क करने के उद्देश्य से शुरू किया है |

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह भाटिया, स्वर्ण सिंह चावला, गुरमीत सिंह छाबड़ा, गुरमीत सिंह टोनी, स्वर्ण पाल सिंह चावला, परमजीत सिंह सलूजा, बलविंदर सिंह कलसी, सतपाल सिंह खनूजा, बलजीत सिंह भाटिया, रणवीर सिंह चावला सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।


















No comments:

Post a Comment