बेकाबू कार की टक्कर से महिला की मौत, मां-बेटा घायल, लोगों ने शव रखकर किया चक्काजाम

अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम कंठी में रविवार की शाम बेकाबू इनोवा कार घर में घुस गई थी। हादसे में मां-बेटे सहित एक अन्य वृद्धा गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। वृद्धा का पैर कट गया था। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वृ़द्धा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में घटना के समय से ही आक्रोश था। वहीं वृद्धा की मौत के बाद इनका आक्रोश और बढ़ गया।

परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार को सडक़ पर शव रखकर व टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। करीब 4 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा दिए गए उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समर्थन किया।

इनोवा चालक मैनपाट के कमलेश्वरपुर निवासी बुधसाय अगरिया रविवार को कार से कमलेश्वरपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। वाहन में उसके 3 दोस्त भी सवार थे। रफ्तार काफी तेज होने के कारण शहर से लगे ग्राम कंठी के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू कार सडक़ किनारे एक घर में जा घुसी।

वाहन की चपेट में आने से हीरामणि राजवाड़े पति राकेश राजवाड़े उम्र 24 वर्ष व उसका बेटा आर्यन राजवाड़े उम्र 5 वर्ष निवासी तेन्दुआ थाना पटना जिला कोरिया व सिवंती पति बालराम उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम कंठी थाना दरिमा घायल हो गए थे। वहीं सिवंती का पैर कट गया था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और चालक की पिटाई कर दी।

उन्होंने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सडक़ पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां इलाज के दौरान सिवंती की मौत हो गई। जबकि हीरामणि व उसका बेटा आर्यन का इलाज चल रहा है।

No comments:

Post a Comment