महापौर मीनल चौबे ने रायपुर शहर को भी इंदौर की तरह स्वच्छ बनाने का किया ईरादा व्यक्त

 


रायपुर:महापौर मीनल चौबे ने हाल ही में इंदौर के सफल दौरे से लौटने के बाद रायपुर शहर को भी इंदौर की तरह स्वच्छ बनाने का ईरादा व्यक्त किया है।


 उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रायपुर में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने की आवश्यकता है, जिससे न केवल पर्यावरण की रक्षा हो सके, बल्कि शहर की स्वच्छता को भी बढ़ावा मिले।


 इसके अतिरिक्त, उन्होंने उल्लेख किया कि भविष्य में रायपुर में गीले और सूखे कचरे को सख्ती से अलग-अलग तरीके से संग्रहित किया जाएगा, जिससे कचरा प्रबंधन में सुधार हो सके। 


महापौर ने यह भी बताया कि शहर की सभी खुली नालियों को कवर किया जाएगा, ताकि जल भराव और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।


 इन सभी महत्वपूर्ण कार्यों की निगरानी और जवाबदेही का जिम्मा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की महिलाओं को सौंपा जाएगा, जो सुनिश्चित करेंगी कि सभी पहलू सही तरीके से कार्यान्वित हों। 


इस प्रयास से न केवल शहर की साफ-सफाई में वृद्धि होगी, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment