बेकाबू कार हसदेव नहर में गिरी, बाल-बाल बची चार युवकों की जान
कोरबा। छत्तीसगढ़ में बेकाबू कार के नदी में गिरने की दूसरी घटना सामने आई है। कोरबा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत रहा कि हादसे में सभी चार युवक बाल-बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने चारों को कार से बाहर निकाला।
सोमवार सुबह 8 बजे चार युवकों से भरी एक बेकाबू कार शिवनाथ नदी में जा गिरी। हादसे में मध्यप्रदेश के बैंककर्मी की मौत हो गई। हादसे में 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आज कोरबा से हादसे की खबर सामने आई। फिलहाल सभी को बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा बरमपुर के पास की है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड अधिक थी। वहीं कार चालक वाहन को मोड़ते ही नियंत्रिण खो बैठा जिसके चलते कार सीधे नहर में जा गिरी। फिल्मी स्टाइल में कार पलटी खाते हुए नहर में जा गिरी। गनीमत रहा कि किसी की जान नहीं। लोगों ने सभी को मौके से बाहर निकाला और घयलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची हादसे की वजह तलाश रही है।
No comments:
Post a Comment