अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग और कला का अद्भुत संगम


बेमेतरा। बीते दिवस 21 जून को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवलाल राठी, बेमेतरा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग और कला का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यालय के मिडिल सेक्शन के छात्रों ने योग को कलात्मक प्रस्तुति के साथ जोड़ते हुए एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी से लेकर हायर सेक्शन तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग प्रशिक्षण के लिए पतंजलि योग समिति बेमेतरा की सदस्याएं- सावित्री सिंह, सावित्री रजक एवं निधि दुबे-विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया और उनके लाभों की जानकारी दी। विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा योग मुद्राओं के साथ किए गए प्लेकार्ड प्रदर्शन ने वातावरण को योगमय बना दिया। इसके साथ ही, प्राइमरी व मिडिल सेक्शन के छात्रों ने योग विषय पर आकर्षक पोस्टर बनाए, जिन्हें परिसर में प्रदर्शित किया गया। इन पोस्टरों और नारों के माध्यम से विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में योग की महत्ता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिडिल सेक्शन द्वारा प्रस्तुत ‘मंडला आर्ट’ आधारित संगीतमय योग प्रदर्शन रहा, जिसने कला और आत्मिक संतुलन के यौगिक भाव को दर्शकों के समक्ष जीवंत कर दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद लक्की प्रसाद ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं इस आयोजन में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें एक स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा।


No comments:

Post a Comment