प्रोटोकॉल उल्लंघन पर भड़कीं बिलाईगढ़ विधायक, बोलीं- ये मेरा नहीं, जनता का अपमान है



 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने एक शासकीय कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन न होने पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने इसे न केवल अपना, बल्कि अपने तीन लाख क्षेत्रवासियों का भी अपमान बताया।

मामला जिले के सरसिंवा स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शहीद विवेक शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का है। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, लेकिन आयोजकों ने प्रोटोकॉल के तहत विधायक का नाम न तो आमंत्रण में जोड़ा और न ही मंच संचालन में उल्लेख किया।

विधायक कविता लहरे ने मंच से ही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “जब-जब शिक्षा विभाग का कार्यक्रम होता है, मुझे नजरअंदाज किया जाता है। मैं किसी पार्टी विशेष की राजनीति नहीं करती, फिर मेरे साथ ही ऐसा व्यवहार क्यों?”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “तीन लाख जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मेरा अपमान दरअसल उनके सम्मान पर चोट है।”

इस प्रकरण के बाद कलेक्टर ने संबंधित विभाग को भविष्य में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment