हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में केमिकल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हुआ है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। फैक्ट्री में आग भड़कने के कारण बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ है। अधिकारी सुरक्षा मानकों के पालन की जांच में भी जुटे हैं।

No comments:

Post a Comment