सुशासन तिहार में सम्मानित हुए जिले के प्रतिभाशाली छात्र


मोहला। गत दिवस घोषित छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों ने जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को गौरवान्वित कर दिया है। कक्षा 10वीं में यह जिला राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा, वहीं 12वीं की परीक्षा में पाँचवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

कक्षा 10वीं के टॉप 10 विद्यार्थियों में शामिल हैं

कुमारी श्रेया उपाध्याय (95.50%), कुमारी भूमिका (94.83%), कुमारी नविषा कंवर (94.67%), कुमारी भूमिका वर्मा (94.67%), कुमारी कुंती (94.50%), कुमारी भाविका सलामे (94.33%), कुमारी ख्याति कुंभकार (94.17%), कुमारी लक्ष्मी बंदे (97.33%), कुमारी पुष्पांजलि नायक (97.00%), मोहित कुमार देवांगन (96.33%) एवं अखिल कुमार (96.00%)।


इसी प्रकार कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएँ हैं

अशोक कुमार (91.60%), कुमारी शारदा (91.40%), युवराज सिंह (90.40%), कुमारी प्रियंका साहू (90.40%), सैयद रेहान अली (88.40%), जागृति साहू (88.20%), कामेश्वरी (88.00%), कुमारी दिव्या मेश्राम (87.80%), कुमारी वेदिका देवांगन (87.40%), शैलेश कुमार (87.00%) एवं कुमारी यशवंतीण (86.80%)।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबेदंड में आयोजित समाधान शिविर के दौरान कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि "यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों एवं संपूर्ण जिले की सामूहिक जागरूकता और प्रयासों का परिचायक भी है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।"













No comments:

Post a Comment