गिरौदपुरी मेला समापन के पश्चात स्वच्छाग्राहियों ने संभाली सफाई की कमान

बलौदाबाजार। 4 से 06 मार्च तक गिरौदपुरी में आयोजित भव्य मेले के समापन पश्चात स्वच्छाग्रही दल ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाल ली। समर्पित स्वच्छाग्रहियों ने मेला परिसर की सफाई कर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे थे, जिससे परिसर में काफी मात्रा में कचरा एकत्र हो गया था, लेकिन स्वच्छाग्राहियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे परिसर की सफाई की। कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वच्छाग्राहियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जागरूकता और सहभागिता से ही स्वच्छता अभियान को मजबूती मिलेगी। स्वच्छाग्राहियों ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं। प्रशासन ने इस पहल को सफल बनाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment