राजिम कुंभ कल्प में प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित के सुपरहिट गीतों की होगी प्रस्तुति


गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच पर 23 फरवरी रविवार को प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित द्वारा सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की कड़ी में गोविन्द साहू की टीम लोक कलामंच की शानदार प्रस्तुति देंगे। द्रोपती बाई निषाद की टीम जसगीत के माध्यम से भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देंगे। शकुन साहू की टीम छत्तीसगढी लोक नृत्य सुवा, शिल्पा सिंग-मॉ कत्यानी की टीम कत्थक नृत्य से अपनी प्रस्तुति देंगी। रामदास कुर्रे की टीम लोककला मंच की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।




No comments:

Post a Comment