उदयपुर के सुदूर ग्राम खुझी पहुंच मार्ग का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर
अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने जुलाई माह में विकासखण्ड उदयपुर के सुदूर ग्रामों का दौरा किया था। इस दौरान दुर्गम रास्तों से सुदूर ग्राम खुझी तक कलेक्टर स्वयं बाइक चलाकर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को पहुंच मार्ग चौड़ीकरण के साथ मरम्मत कराए जाने निर्देशित किया था, ताकि ग्रामीणों को आवगमन में समस्या न हो।
बुधवार को कलेक्टर भोसकर इसी मार्ग से ग्राम खुझी तक चारपहिया वाहन से पहुँचे। कलेक्टर के निर्देशानुसार खुझी तक के इस मार्ग की स्थिति अब लोगों के आवागमन के लिए बेहतर हो गई है। पहले यहां बाइक से जाने में भी लोगों को डर रहता था, क्योंकि चट्टान पहाड़ की वजह से दुर्घटना का ख़तरा बना रहता था। जिला प्रशासन द्वारा मार्ग की मरम्मत कर चौड़ीकरण का कार्य कराया गया है, जिससे अब आसानी से गांव तक पहुंचा जा सकता है।
कलेक्टर ने इस दौरान ग्राम के प्राथमिक शाला खुझी का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षिका से बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील, शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। शिक्षिका द्वारा शाला हेतु अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता के सम्बन्ध में कलेक्टर को अवगत कराया गया, कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अतिरिक्त कमरे बनाए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment