कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जवाबदेही के साथ करें सेक्टर अधिकारी : कलेक्टर


अम्बिकापुर। जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत ई.व्ही.एम. तथा मतपत्र से मतदान कराने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान दलों के रवाना होने से लेकर मतदान प्रक्रिया, सीलिंग प्रक्रिया, मतगणना के संबंध में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर आरके मिश्रा, एसएन  पांडे, दीपक कुमार, अनिल सिन्हा द्वारा निर्वाचन प्रक्रियाओं की बिंदुवार जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर भोसकर ने निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालन करने  एवं चुनावी प्रबंधन की बारीकियों को समझने आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने  सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित हर पहलुओं को समझने कहा। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को सौंपे गए कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जवाबदेही के साथ करने कहा। साथ ही मास्टर ट्रेनरों को हैंड्स ऑन कर निर्वाचन प्रक्रियाओं को अवगत कराने कहा।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दिवस पूर्व वितरण केंद्र से सामग्री प्राप्त करना, मानक सूची अनुसार सम्पूर्ण सामग्री का मिलान करना, मतपेटी को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया, निविद्त मत पत्र, पेपर सील, मत पत्रक, एड्रेस टैग, सुभेदक मोहर, विभिन्न प्रारूप को त्रुटि शुद्ध भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान केंद्र पहुंचने, मतदान दिवस एवं वापसी में किन बातों को ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताया गया। मतदान दिवस पीठासीन अधिकारी की भूमिका, मतदान केंद्र पर व्यवस्था, केंद्र में प्रवेश की अनुमति, निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट प्रेषित करना, मतपत्र के रंग, मतदान के समय निर्मित होने वाली विभिन्न परिस्थितियां, मतपेटी को मुहर बंद करने की प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पर ध्यान देने योग्य बातें, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी को भरने समय बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment