पांच नवंबर से बस्तर में शुरू होगा खेलाें का महाकुंभ, युवा दिखाएंगे दम

रायपुर। बस्तर अब तरक्की की ओर कदम बढ़ा चुका है। यहां विकास की बयार चलने लगी है। युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और वहां की खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से पांच नवंबर से 10 दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट (शुभंकर) का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर ओलंपिक के दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से खिलाड़ियों के रहने, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बस्तर में पिछले 9-10 माह में शांति स्थापित करने में काफी हद तक सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक का आयोजन युवाओं को समाज और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बस्तर में खेल काफी लोकप्रिय हैं यही कारण है कि ओलंपिक खेलों के लिए अपेक्षा से अधिक 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है, जो यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र के लोग भी शांति चाहते हैं और विकास की मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं।

बता दें कि बस्तर ओलंपिक में 11 खेल विधाओं के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर किया जा रहा है, जिनमें एथलेटिक खेल में 100मी., 200मी. 400मी. दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो एवं रिले रेस, इस प्रकार नौ अलग अलग इवेंट में खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तीरंदाजी इंडियन राउण्ड 30मी., 50मी., बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल एवं रस्साकसी खेल शामिल होंगे। जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में बालक, बालिका, महिला, पुरुष भाग लेंगे। 

No comments:

Post a Comment