जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सत्र- 370 निरस्त के खिलाफ पीडीपी विधायक का प्रस्ताव, सीएम उमर बोले- कोई अहमियत नहीं

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सत्र का का आज पहला दिन था. आज ही स्पीकर का चुनाव हुआ. सत्र के पहले ही दिन पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पर्रा ने 370 के निरस्त के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर दिया. बीजेपी विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 370 के खिलाफ प्रस्ताव की कोई अहमियत नहीं है.

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता, तो वे पहले हमसे इस पर चर्चा करते. हमें पता था कि इसके लिए एक सदस्य द्वारा तैयारी की जा रही है. वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं. अगर उन्होंने इसे स्वीकार किया होता, तो आज के नतीजे अलग होते. सदन इस पर कैसे विचार करेगा, यह कोई एक सदस्य तय नहीं करेगा.

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी विधायक द्वारा आज लाए गए प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है, यह केवल कैमरों के लिए है. अगर इसके पीछे कोई उद्देश्य होता, तो वे पहले हमसे इस पर चर्चा करते. इसके बाद उन्होंने स्पीकर से सदन को स्थगित करने का रिक्वेस्ट किया. इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.

No comments:

Post a Comment