समीर खान छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के सहसचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये
दुर्ग। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन की विशेष सामान्य सभा की बैठक दिनांक 29 सितम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सर्किट हाउस, सिविल लाईन, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल, IAS, पूर्व आयुक्त, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग, भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक दिग्विजय सिंह, महासचिव, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग से पर्यवेक्षक प्रवेश जोशी, जिला खेल अधिकारी, रायपुर की उपस्थित में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन का वर्ष 2024-2028 (4 वर्षों के लिये) कार्यकारिणी समिति का निर्विरोध चुनाव की घोषणा की गई।
चुनाव अधिकारी अशोक कुमार अग्रवाल जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर, विक्रम सिंह सिसोदिया (सचिव, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) को महासचिव पद पर तथा संजय मिश्रा (महासचिव, भारतीय बैडमिंटन महासंघ) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
छत्तसीगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के 43 पदों में से 32 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया जिसमें मुख्य रुप से रायपुर जिला के माननीय लोकसभा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल जी को उपाध्यक्ष पद, दुर्ग जिला के माननीय लोकसभा अध्यक्ष विजय बघेल जी को उपाध्यक्ष पद, छत्तीसगढ़ शासन के माननीय केबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी को उपाध्यक्ष पद, सहसचिव पद पर सही राम जाखड़ (सचिव, छत्तीसगढ़ तैराकी संघ), मोहम्मद अकरम खान (सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य वाॅलीबाल संघ),आर. राजेन्द्रन (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश बाॅक्सिंग संघ) एवं समीर खान (महासचिव, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ) को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के सहसचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये माननीय मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु देव साय जी के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि समीर खान वर्तमान में छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव तथा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया में सहसचिव पद का कार्यभार संभाल रहे है।
समीर खान को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के सहसचिव पद परनिर्विरोध निर्वाचित होने पर हैंडबाल संघ के चेयरमेन विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, इमरान अली (उपाध्यक्ष), विरेन्द्र सिंह भाटिया (उपाध्यक्ष), डी.एस. क्रिस्टोफर (उपाध्यक्ष), आशीष यादव (उपाध्यक्ष), जितेन्द्र तिवारी (सहसचिव), एस.के.डी. मिश्रा (सहसचिव), हरिशचन्द वर्मा (सहसचिव), विजय बहादुर (कोषाध्यक्ष), भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान, बी.एस.पी. हैंडबाल क्लब के सचिव अब्दुल रहीम, छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, सचिव सहीराम जाखड़, छत्तीसगढ़ बाॅक्सिंग संघ के अध्यक्ष आर. राजेन्द्रन, छत्तीसगढ़ रोविंग संघ के महासचिव डाॅ. आर.के. श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ जूडो संघ के अध्यक्ष अरुणकुमार द्विवेदी, सचिव एस.आर. सोनी, सहित हैंडबाल संघ के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने अपना आशीर्वाद देते हुये अपनी हार्दिक शुभकामनाये प्रदान की।
No comments:
Post a Comment