पीएससी : तारीख घोषित नहीं होने से युवा निराश, 242 पदों के लिए अब 703 दावेदार

रायपुर। राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) 2023 के नतीजे रविवार को तो जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इंटरव्यू की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इससे उम्मीदवार निराश हैं। दरअसल, मेंस जून में आयोजित किया गया था। इस तरह से तीन माह बाद रिजल्ट जारी हुए हैं। पिछली बार मुख्य परीक्षा जून में हुई थी। तब 16 अगस्त को नतीजे जारी हुए थे और इंटरव्यू भी 24 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित किया गया था।

इस तरह से इस बार नतीजे जारी करने में एक माह की देरी हो गई है और अभी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। मेंस के नतीजे आने के बाद अब 242 पदों के लिए 703 दावेदार हैं।

पीएससी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में हुई थी। इसके आधार पर पीएससी मेंस के लिए इस बार 3597 को चिंहित किया गया था। इनमें से अब 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चिंहित किया गया है। इस बार इंटरव्यू के अंकों में बदलाव किया गया है। पहले 150 नंबर का साक्षात्कार होता था। इस बार यह 100 अंकों का होगा। 50 नंबर कम होने से कितना असर पड़ेगा अभी यह कहना मुश्किल है।

क्योंकि, पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि जब डेढ़ सौ नंबर का इंटरव्यू था तब टॉप-10 मेरिट में 86 फीसदी से लेकर 30 फीसदी पाने वाले शामिल थे। पिछली बार यानी पीएससी 2022 मी मेरिट को देखा जाए तो इसके टॉप-10 में शामिल उम्मीदवारों को 95 यानी 63.3 % से लेकर 45 (30 %) अंक मिले थे। पीएससी-2021 की टॉप-10 लिस्ट में शामिल टॉपर्स को इंटरव्यू के 150 अंक में 95 (63.3%) से 70 (46.6 %) नंबर मिले थे। 2020 में डेढ़ सौ में से 130 (86.6%) और 50 (33.3 %) अंक मिले थे। इसी तरह 2019 में टॉपर्स को इंटरव्यू में 130 (86.6 %) से 85 (56.6 %) अंक मिले।

No comments:

Post a Comment