आर्टकॉम ने विजय बघेल के नेतृत्व में नेत्रहीन बच्चों के साथ किया पौधों का रोपण
दुर्ग। आर्टकॉम पिछले 6 वर्षो से बरसात के चार महीने पौधे रोपने व बाटने का कार्य करती है। आर्टकॉम के अभियान का नाम है "हर आँगन एक पेड़ " और संस्था ने पिछले हफ्ते ही अपने अभियान के समाप्ति की घोषणा की थी, इसके बाद भी रोटरी क्लब के आव्हान पर संस्था आर्टकॉम ने सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में पौधों का रोपण नवदीप नेत्रहीन स्कुल सिविक सेंटर में संस्था के सभी सदस्यों व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने मिलकर किया। इस अवसर पर नवदीप नेत्रहीन स्कुल के दृष्टि बाधित बच्चे उपस्थित थे। वृक्षारोपण के पश्चात् इन्ही बच्चों ने गाना गाकर वहाँ उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। संस्था संचालक ने इस आयोजन हेतु रोटरी क्लब के ज्ञानचंद जैन व अन्य सदस्यों का आभार व्यस्त किया। आर्टकॉम संचालक निशु पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया की आर्टकॉम अपने आगामी सामाजिक कार्यों के लिए समाज के सकारात्मक लोगों को संस्था से जोड़ने का कार्य करेंगी ताकि हम वृक्षारोपण के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति अन्य कार्य के माध्यम से कर सके। आज इस अवसर परसांसद विजय बघेल के अति प्रिय जन व संस्था के करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता,गुरनाम सिंह, संतोष जायसवाल,बंटी नाहर, मेघा कौर, विजय गुप्ता, अजय प्रसाद, रविन्द्र देवांगन,भास्कर तिवारी,नीलकमल सोनी व निशु पाण्डेय उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment