कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने स्वच्छता ही सेवा रैली को कलेक्टोरेट परिसर सारंगढ़ में  स्वच्छता शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में पैदल और सायकल  पर सवार होकर सारंगढ़ के स्कूल और कालेज के एनएसएस छात्र छात्राओं ने सारंगढ़ में स्वच्छता ही सेवा रैली का प्रदर्शन किया, नारे से सभी राहगीर नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा का प्रेरणा दिए। सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेने के बाद कलेक्टर ने रैली को कहा कि हम अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाए रखेंगे एवं किसी को अस्वच्छता फैलाने नहीं देंगे। साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से भारत माता चौक होते हुए जनपद पंचायत तक  जनपद पंचायत से जय स्तंभ चौक होते हुए पुनः अपने आरंभिक स्थान पर संपन्न हुई। इसी प्रकार पैदल एनएसएस की रैली बाजार, बस स्टैंड से वापस कलेक्टर कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली में भारत माता की जय एवं प्लास्टिक, पाउच ,पन्नी को प्रकृति का दुश्मन बताते हुए नारा लगाये जिसमें शासकीय लोचन प्रसाद पांडे कॉलेज के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी के छात्र-छात्राएं , श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय के  एन.एस.एस के छात्र-छात्राएं एवं सी.पी.एम.महाविद्यालय के एन.एस.एस के छात्र छात्राएं तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं कन्या विद्यालय के एन.एस.एस.के छात्र छात्राएं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एल.एस पटेल जिला संगठक , एल टी. महेश्वर दास वैष्णव ए.एन.ओ., सहसराम साहू,  सीपीएम कालेज के कार्यक्रम अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर सहित अन्य महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी गण एवं कर्मचारी गढ़ उपस्थित थे। इसमें कराटे चैंपियन चौहान बहने (सोनिया सानिया) भी शामिल थी।


No comments:

Post a Comment