संवेदनशीलता के साथ पात्र हितग्राहियों को दिलाएं योजना का लाभ : कलेक्टर
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागों में समय-सीमा के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनका तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में व्यक्तिमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक की जाए। संवेदनशीलता के साथ पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाई जाए। साथ ही इसकी जानकारी अधीनस्थ कार्यालयों एवं मौदानी अमलों तक पहुंचाई जाए। जिससे आमजन शासकीय कार्यो से लाभान्वित हो पाए। कलेक्टर ने कहा कि आमजनों एवं जनप्रतिधियों से दुर्व्यवहार की घटना नहीं होनी चाहिए। शासकीय सेवक को संयमित भाषा एवं व्यवहार को कार्यशैली में अपनाना चाहिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को गंभीरतापूर्वक संचालित करने तथा हितग्राहियों की संतुष्टि अनुरूप आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था पाए जाने पर सिविल सर्जन पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मरीजों के इलाज की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सक्रियता के साथ कार्य करते हुए सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को ईलाज करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। साथ ही विगत दिवस कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के अनुपस्थिति के संबंध में उनसे लिखित में कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की समीक्षा बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर नगर पंचायत कोपरा एवं फिंगेश्वर के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी की सदस्यता के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य, खनिज, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, पीएचई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी अधिक लोगों को रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण करने के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने को कहा। कलेक्टर ने पेंशन हितग्राहियों के आधार अपडेशन के कार्यों को एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नशामुक्ति भारत अभियान के तहत वृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने 01 नवम्बर तक स्वच्छता के क्षेत्र में सभी विकासखण्डों में एक-एक मॉडल ग्राम बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, जनऔषधि केन्द्रों को क्रियाशील करने, नोडल अधिकारियों को हास्टकलों का निरीक्षण करने, पीएम जनमन योजना से लाभान्वित करने, जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण सहित ओबीसी सर्वे के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment