स्वच्छता ही सेवा अभियान के तैयारी के संबंध में उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

बेमेतरा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट के दिशा-सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 2024 के तैयारी के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला में उप संचालक पंचायत, सर्व जनपद पंचायत सीईओ, ई-जिला प्रबंधक, जिला समन्वयक व जिला सलाहकार एसबीएम सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे।

सीईओ अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस अभियान के दौरान जिले में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने पर बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान पंचायत स्तर एवं जिला/जनपद पंचायत स्तर पर स्वच्छता संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में जनभागीदारी, स्वभाव एवं संस्कार स्वच्छता शामिल किए गए हैं। इस स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जिले भर में सफाई मित्रों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और अन्य हितकारको के लिए सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में स्वच्छता हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में सीईओ ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभियान में जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अभियान के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के भवनों, व्यावसायिक परिसरों, बाजारो, शैक्षणिक संस्थाओं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब, रोड्स, हाईवे सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता के लिए विविध गतिविधियां आयोजित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment