राज्य स्तरीय खेल में शामिल होने बस्तर संभाग की टीम हुई रवाना

 


बीजापुर। कबीरधाम जिले में आयोजित होने वाली 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता जो की 26 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होगी जिसमें बस्तर संभाग की अंडर -14 एवं अंडर-19 बालक-बालिका की सॉफ्टबॉल टीम आज शाम कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेगी। बस्तर संभाग की टीम में बीजापुर जिले से 19 खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के लिए हुआ है  संभाग की टीम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों की भरमार है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पदक की दावेदारी मजबूत है। अंडर 14 टीम बालक वर्ग में लक्ष्य, दिव्यांशु, अंकित, राकेश, बजलू कवासी, वरुण, लकूराम, वहीं बालिका वर्ग में शिवानी, रंजीत, निशा, रिंकी अनसूया, अंकिता, अनुराधा, शिल्पा, अस्मिता, त्रिवेणी और ज्योति शामिल है वही 19 वर्ग आयु में राकेश कडती, सूरज लाटकर, बालिका वर्ग में रितिका, संतोषी, प्रियंका और ऋषिका गोंडे शामिल है। वही टीम के साथ सहायक कोच कृष्ण कुमार डोडी जाएंगे कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल के द्वारा टीम को हार्दिक बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उक्त जानकारी बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक एवं सॉफ्टबॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार ने दी है।


No comments:

Post a Comment