सरोना शराब दुकान से 27 लाख रुपए लेकर सुपरवाइजर हुआ फरार,अधिकारियो का डर हुआ खत्म
रायपुर के सरोना अंग्रेजी शराब दुकान से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जिसमें सुपरवाइजर 27 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुपरवाइजर बैंक में जमा करने के लिए 27 लाख रुपए लेकर निकला हुआ था । आमानाका थाना में सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस सुपरवाइजर के तलाश में जुटी है।
दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के सरोना शराब दुकान से जुड़ा हुआ है, जहाँ के सुपरवाइजर सोनू साहू के द्वारा लाखों रुपए की हेरा-फेरा की वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि समय रहते प्रभारी अधिकारी को इसकी भनक लग गई और उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर सुपरवाइजर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी के साथ जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सुपरवाइजर का नाम सोनू साहू है। सरोना अंग्रेजी शराब दुकान में कार्य करता था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया है। जैसे ही मामले की जानकारी वृत प्रभारी जेबा खान को लगी, उन्होंने एक्शन लेते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
अब सवाल यह उठता है आखिर ऐसा हुआ कैसे की इतनी बड़ी रकम लेकर अपराधी फरार कैसे हो गया। आबकारी अधिकारी लगातार कार्यवाही करती है। फिर भी कर्मचारियों को किसी बात का डर नही है और ऐसे गंभीर मामले सामने आते रहते है। कठोर एक्शन लेने के बाद भी सेल्समैन सुपरवाइजर आखिर अपने हरकतों से बाज क्यों नही आ रहे है।
No comments:
Post a Comment