पीसीसी चीफ दीपक बैज 27 सितंबर से शुरू करेंगे पैदल यात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 27 सितंबर से पद यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली गिरौदपुरी में पूजा-अर्चना कर पैदल मार्च निकालेंगे। इस दौरान कानून-व्यवस्था और सरकार की विफलता को उजागर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री के गृहनगर कवर्धा में साहू समाज के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना टल सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पुलिस की प्रताड़ना के कारण एक युवक की मौत हो गई। राज्य सरकार सीरियल किलर की तरह काम कर रही है। इस शासन में आदिवासी, एससी और ओबीसी के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment