260 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया
धमतरी। स्कूल बच्चों के सुरक्षित सफर को लेकर केन्द्रीय विद्यालय लोहरसी में पुलिस यातायात के उनि. खेमराज साहू, प्रआर. पेमन साहू के द्वारा पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 20 से अधिक आटों, वेन, मैजिक वाहन के दस्तावेज, सुरक्षा उपकरणों को चेक किया गया।
सभी वाहन चालको को क्षमता से अधिक स्कूली बच्चें नही बैठने, तेजगति से वाहन नही चलाने, मार्ग में वाहन खड़े कर बच्चों को नही उतरने चढ़ने, सुरक्षित स्थान में वाहन खड़े कर उतरने व चढ़ने, जब तक बच्चे स्कूल या घर के अन्दर प्रवेश ना करे तक तक रूकने बताया गया।
बच्चों को बैठने के लिए कोई अतिरिक्त फट्टी नही लगाने, बच्चों की सुरक्षा हेतु आटों रिक्शा के दोनों तरफ जाली लगाने के साथ यहाँ सुनिश्चित हो की दांयी ओर की जाली फिक्स तथा बांयी ओर की जाली अस्थाई लगी हो, आटों रिक्शा के आगे-पीछे ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा होना चाहिए बताया गया। एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर बताये गयें नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया है। बताये गये नियमों पालन नही किये जाने पर मोटरयान नियमों के तहत कार्यवाही की जावेंगी।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जिले के समपूर्ण थाना-चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की जा रही है। विशेष अभियान के तहत बिना लायसेंस, तीन सवारी बिना हेलमेट, मौके पर कागजात पेश नही करना, बिना नम्बर के वाहन चालने 260 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment