कलेक्टर ने नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाया शपथ

 


गरियाबंद। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सभी स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में भारत को नशामुक्त करने की प्रतिज्ञा ली गई। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को नशामुक्त बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया। मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने नशामुक्ति का शपथ लेकर लोगों को भी नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि आज भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्ति भारत कार्यक्रम अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों स्वैच्छिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों में नशामुक्त से संबंधित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देशभर के जिला कार्यालय जुड़े रहे। गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों, शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण कर नशामुक्त भारत का संकल्प लिया गया। जिले में स्वसहायता समूहो, भारत माता वाहिनी, ग्राम पंचायतों में युवाओ, महिलाओं जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के द्वारा भी नशामुक्त भारत बनाने के लिये संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment