गंगा आरती में शामिल हुए बीजेपी किसान नेता अशवंत

 


महासमुंद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बमहणी बमहनेश्वर महादेव में शाम 7:00 बजे गंगा आरती में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ। पुजारी ने विशाल आरती के माध्यम से डमरू दल, ढोल नगाड़ों की ध्वनि और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ आरती मां गंगा की आरती की। आरती में के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। घाट पर मौजूद श्रद्धालु ने मां गंगा और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। साथ में रितेश गोलच्छा, गुमान जैन, योगेश जैन, एतराम राम साहू, ईश्वर पटेल, खिलावन यादव, रमेश पांडे, युवराज हिमांशु अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment