गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस डेट पर भर सकेंगे फॉर्म
नई दिल्ली। आईआईटी रूड़की के द्वारा गेट 2025 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाना था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन की तारीख में संशोधन किया गया है। संशोधित डेट्स के अनुसार, नई रजिस्ट्रेशन डेट 28 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं। गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 26 सितंबर निर्धारित की गई है। हालांकि, लेट फीस के साथ आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। इस तारीख के बाद किसी भी हाल में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। गेट परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment