सन प्राइवेट आईटीआई के छात्रों का गुजरात में चयन

 

दुर्ग। सन प्राइवेट आईटीआई चंदखुरी, दुर्ग (भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) में सुज़ुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड एवं शेपर्स हायर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में रोजगार मार्गदर्शन एवं कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से विभिन्न व्यवसायों जैसे इलेक्ट्रीशियन, पीपीओ, फीटर, पेंटर जर्नल, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, सीओई (ऑटोमोबाइल), एमएमवी, टर्नर, मैकेनिस्ट, वायरमैन एवं टूल एंड डाई मेकर के 2017 से 2023 तक के उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। छात्रों का मूल्यांकन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और मौखिक साक्षात्कार तथा मेडिकल जांच से किया गया।

इस मूल्यांकन के आधार पर जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ उन्हें तत्काल जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। सुज़ुकी मोटर्स के प्रतिनिधि पवन यादव और शेपर्स हायर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि निखिल ठाकुर ने विद्यार्थियों और कॉलेज द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।


इस अवसर पर संस्था के संचालक सुशील चंद्राकर, सह-संचालक जय चंद्राकर ने चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्राचार्य विजय कुमार यदु ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में और प्लेसमेंट आयोजित करने की बात कही। प्लेसमेंट अधिकारी सुरेंद्र कुमार देवांगन ने सफल केंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment