सोनहत के उरांवपारा में मिल रहा है नियमित पेयजल

 

कोरिया । जिले के  सोनहत विकासखंड के उरांव पारा के वार्ड क्रमांक 15 में 15 परिवार निवासरत हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी है कि पूर्व में तीन हैण्डपम्प से जलप्रदाय किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सोलर आधारित योजना क्रियान्वित की गई है, जिससे प्रत्येक परिवारों को हर घर जल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

जानकारी में बताया गया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना के माध्यम से बिछाई गई पाइप को काटकर, मोटे पाइप से कनेक्शन कर पानी का उपयोग दूसरे प्रयोजन करने एवं पाइप लाइन लीकेज होने के कारण छह घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, विभाग को जानकारी मिलते ही पाइप लाइन को तत्काल सुधार कर इन परिवारों के घरों में निरंतर जल प्रदाय किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment