प्रशासन और आईटीआई के बीच हुए मैच में आईटीआई ने जीता मैच

बिलासपुर । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी  कड़ी में बिल्हा कॉलेज ग्राउंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत  चुनई क्रिकेट  मैच  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण एवं जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने शिरकत की। क्रिकेट मैच प्रशासन 11 वर्सेस आईटीआई 11 के बीच हुआ जिसमे  पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया। चुनई  क्रिकेट के तहत आयोजित दोनों ही मैच में आईटीआई इलेवन के छात्रों ने जीत हासिल की। विजेताओं को कलेक्टर अवनीश शरण व स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान  ने  पुरस्कृत किया ।  इस अवसर पर बिल्हा के लगभग 500 महिला पुरुषों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में  उपस्थित सभी नागरिक एवं नव मतदाताओं को  कलेक्टर अवनीश शरण ने शपथ दिलाकर दिनांक 7 मई 2024 को मतदान  करने के लिए प्रोत्साहित किया।   

इसके साथ ही बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा के नेतृत्व में बिल्हा नगर  में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों  द्वारा बाइक रैली निकालकर मतदाता जागरूकता  का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 


No comments:

Post a Comment