मतदान दल विश्वास के साथ मतदान कार्य को करें संपादित : कलेक्टर

जगदलपुर।  लोकसभा निर्वाचन में मतदान कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करवाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दलों के कर्मियों को तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम  विद्याज्योति स्कूल में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने मतदान दलों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों के विश्वास और कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करवाने की भावना ही प्रोत्साहित करेगा। कलेक्टर ने संगवारी मतदान केंद्रों के महिला मतदान कर्मियों पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वे मतदान करवाने के मिले दायित्व का बेहतर तरीके से संपादित करवाएँगे। उन्होंने कहा कि टीम में विश्वास बनाए रखना है,घबराए नहीं, मतदान कार्य में सहयोग के लिए प्रशासन के सभी अधिकारी आप लोगों के केंद्रों के आसपास रहेंगे।

कलेक्टर ने मतदान दलों को सभी पपत्र को भरकर लाने के निर्देश दिए साथ ही सुबह के पहर में और  दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ को जल्द मतदान की प्रक्रिया करवाने की मेहनत करने पर जोर दिया।  इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ के द्वारा सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे उनसे मतदान कर्मी समन्वय बनाकर रखने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी शंकाओं का निराकरण प्रशिक्षण में करने कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण के दौरान विद्याज्योति स्कूल में डाकमत पत्र सुविधा केंद्र और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के लिए बनाए सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एम चंद्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment