बैग में गांजा लेकर पैदल जा रहा था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिनसे ओड़िशा से आने का कारण बैग में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ जिसके आधार पर बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर खोलकर देखने पर छोटा बड़ा 04 नग पैकेट मिला जिसे खोल कर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। उक्त गांजा के संबंध में आरोपी को गांजा की परिवहन एवं खरिदी-बिक्री का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया आरोपी के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। गांजा को तौल करने पर 04 नग पैकेट में कुल 14 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,10,000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कीमती 3000 रूपये कुल जुमला कीमती 2,13,000 रूपये (दो लाख तेरह हजार रूपये) जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ़ में लाना बताया। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment