अंबिकापुर जनसभा को सीएम साय ने किया संबोधित
अंबिकापुर। सीएम साय ने अंबिकापुर जनसभा को संबोधित किया। चिंतामणि महाराज सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति पिछले 5 सालों में करीब दोगुनी हुई है, वहीं 10 सालों में चिंतामणि महाराज की कुल संपत्ति 11 गुणा बढ़ी है। इससे पहले चिंतामणि महाराज ने सोमवार को मुहूर्त के अनुसार नामांकन का एक सेट जमा किया है। शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में खुद और परिवार की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है, जिसका बाजार मूल्य उन्होंने 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपए से अधिक बताया है। चिंतामणि महाराज ने नवंबर 2018 में अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई थी।
No comments:
Post a Comment