4580 रुपए की 7 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त

कोण्डागांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन हेतु निर्वाचन को बाधित करने वाली समाग्रियों के अवैध व्यापार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को घोड़सोड़ा निवासी सीताराम पोयाम पिता बैसाखु राम पोयाम के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के मार्गदर्शन पर थाना अनंतपुर एवं सायबर सेल कोण्डागांव की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही के दौरान सीताराम पोयाम के घर से अंग्रेजी शराब फ्रन्ट लाईन 07 नग, मुड ऑफ अंग्रेजी शराब 02 नग, अंग्रेजी शराब नम्बर 01 मेकडावल, 03 नग, अंग्रेजी शराब विन्ड सोर 06 नग, अंग्रेजी शराब बियर किंगफिसर 05 नग, कुल जुमला 7.075 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। जिसकी किमत 4580 रूपये का अनुमान लगाया गया है। शराब को जप्त कर सीताराम पोयाम के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध की गयी है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सहायक उप निरीक्षक अभिराम मेश्राम, डोमन दीवान, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र मरकाम, भावेश मण्डावी एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण पटेल, प्रधान आरक्षक अजय बघेल, आर. अजय देवांगन, संतोष, बिरजू, विष्णु उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment