राज्य स्तरीय तीन दिवसीय लीडरशिप मॉड्यूल निर्माण आवासीय कार्यशाला की हुई शुरुआत

अम्बिकापुर, 04 मार्च 2024 | राज्य स्तरीय तीन दिवसीय लीडरशिप मॉड्यूल निर्माण आवासीय कार्यशाला का शुभारम्भ सोमवार को डाइट अम्बिकापुर में कलेक्टर विलास भोस्कर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान लीडरशीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डी. दर्शन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डीपी नागेश, डीएमसी रवि शंकर तिवारी, डाइट अम्बिकापुर की प्राचार्या शशि सिंह, जिला नोडल लीडरशिप प्रोग्राम पुष्पा सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर भोस्कर ने कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श हैं, उनके भविष्य निर्माता हैं। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझें, पढ़ाई के साथ-साथ उनके व्यवहार आचरण आदि पर भी ध्यान दें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभिभावकों से बात करें। डी.दर्शन ने कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले एक वर्ष में सभी राज्य के स्कूलों को स्कूल लीडरशिप से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लीडरशिप कार्यक्रम की अवधारणा एवं क्रियाकलापों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया है कि इस कार्यशाला में प्रदेश के लगभग 30 विद्यालय प्रमुख, अध्यापक, विभागीय अधिकारी, राज्य कोर ग्रुप के सदस्य एवं अन्य सहभागी शामिल हुए हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन में संभावित मुद्दे एवं चुनौती का समाधान पर आधारित अध्ययन सामग्री का निर्माण करना है।
बता दें राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्कूल लीडरशीप अकादमी राज्य के विद्यालयों में गुणात्मक बदलाव एवं प्रभावी नेतृत्व प्रबंधन के लिए अन्य संस्थानों के साथ मिलकर संयुक्त तत्वावधान में कार्य करती है। इन कार्यों के सम्पादन के लिए प्रत्येक जिले में डाइट प्राचार्य के निर्देशन एवं नियंत्रण में जिला स्कूल लीडरशीप सेल का गठन किया गया है । इसी अनुक्रम में एससीईआरटी रायपुर के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा एवं एसएलए के नोडल अधिकारी डी. दर्शन के निर्देशन में जिला स्कूल लीडरशिप सेल डाइट अम्बिकापुर को विद्यालय प्रमुखों के स्वअध्ययन के लिए माड्यूल निर्माण का दायित्व छत्तीसगढ़ स्कूल लीडरशीप अकादमी रायपुर द्वारा सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment